अफगानिस्तान में तालिबान बना रहा है एक लाख सदस्यों वाली आर्मी

दुनिया
Spread the love

अफगानिस्तान। अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान 100,000 सदस्यों वाली एक नई सैन्य शक्ति बनाने में जुटा है। अफगान रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस्लामी अमीरात में सैन्य बलों को प्राथमिकता दी जाएगी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जब उनका नामांकन हो जाएगा, तो उन्हें दस्तों में ड्यूटी पर भेजा जाएगा। ये प्रक्रिया लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो गई है। पूर्व सरकार के पतन के साथ ही देश के 350,000 अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बल भी भंग हो गए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रक्रिया पर काम करने के लिए 20 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल नियुक्त किया गया है।