कुत्ते के लिए ऐसा प्यार! घरवाले दूर न भेज दें इसलिए साथ में ही लगा ली फांसी

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक इंसान और उसके पालतू कुत्ते की कहानी लोगों के मन को भा रही है। उस शख्स को अपने कुत्ते से इतना प्यार था कि अलग होने के डर से आत्महत्या कर ली। छतरपुर जिले की विश्वनाथ कॉलोनी में रहने वाले 38 साल के कमलेश मशीही ने अपने पालतू कुत्ते के साथ रात के समय में फांसी लगा ली। इस आत्महत्या में कमलेश मशीही की तो मौत हो गई, जबकि उनका पालतू कुत्ता बच गया।

छतरपुर की विश्वनाथ कॉलोनी के वॉर्ड नंबर-2 में रहने वाले 38 वर्षीय कमलेश मशीही ने एक कुत्ता पाला था, जो कि उन्हें बहुत प्यारा था। कमलेश का यह कुत्ता कई बार उनकी बुजुर्ग मां शांति को काट चुका था, जिस वजह से उसके अलावा पूरे घर की आंखों में वो कुत्ता खटकता था। वहीं कमलेश का कहना था कि अगर यह कुत्ता कहीं गया तो वह मर जाएगा और उसके बिना नहीं रह पाएगा।

बीती रात जब कमलेश की मां और उनके बड़े भाई सुनील कुमार ने कुत्ते को कहीं और छोड़ने की बात शुरू की तो उसने घर में लोगों को खुदकुशी करने की धमकी दी। लेकिन उस समय सबको उसकी यह बात मजाकिया लगी और इससे गुस्सा होकर कमलेश अपने कुत्ते के साथ फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। इस घटना के दौरान कुत्ते की जान तो बच गई लेकिन कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शराब के नशे में था, आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद की जाएगी।