नई दिल्ली। भारत में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी पर है। दरअसल 1 जनवरी यानी आज से 15 साल से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर, 2021 को 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, 3 जनवरी को यानी सोमवार के दिन से बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी। बता दें, अब बाकी लोगों की तरह ही 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।
1 जनवरी यानी आज से 15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के लिए Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके बाद 3 जनवरी से टीकाकरण करवा सकेंगे। सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, 15 से 18 वर्ष के बच्चे अपने स्कूल आईडी कार्ड, आधार कार्ड या फिर सरकार की ओर से जारी कोई भी राष्ट्रीय पहचान पत्र का इस्तेमाल रजिस्ट्रेशन के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा अपने फोन नंबर का इस्तेमाल करते हुए भी आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बता दें, बच्चों के लिए वॉक-इन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दोनों ही विकल्प उपलब्ध है।
स्टेप 01: 15-18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सबसे पहले CoWIN प्लेटफॉर्म पर जाएं।
स्टेप 02: CoWIN पर जाने के बाद बच्चे के बारे में जानकारी दें (इसमें नाम और उम्र शामिल होगी)।
स्टेप 03: इतनी जानकारी भरने के बाद बच्चे का आधार, आईडी कार्ड या फिर कोई राष्ट्रीय पहचान पत्र (इनमें से कोई भी) देना है।
स्टेप 04: इसके बाद वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक करने का प्रोसेस आसानी से पूरा हो जाएगा।