पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

खेल दुनिया
Spread the love

पाकिस्तान। पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। साल 2003 में वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर पाकिस्तानी टीम में आए थे। हफीज का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी-20 विश्व कप 2021 का सेमीफाइनल रहा, जिसमें पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली थी।

41 वर्षीय हफीज टी-20 में पाकिस्तान के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हफीज ने दिसंबर 2018 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं हफीज ने अपना आखिरी वनडे मैच 2019 विश्व कप के दौरान खेला था। हालांकि, हफीज फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।

उन्होंने 55 टेस्ट में एक दोहरा शतक, 10 शतक और 12 अर्धशतकों की मदद से 3,652 रन बनाए हैं और 53 विकेट लिए हैं। 218 वनडे में हफीज ने 11 शतक और 38 अर्धशतकों की मदद से 6,614 रन बनाए और 139 विकेट लिए हैं।

119 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 2,514 रन बनाने के साथ 61 विकेट लिए हैं। हफीज को खेल के सभी प्रारूपों को मिलकर कुल 32 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है। हफीज ने 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान की कप्तानी भी की है, जिसमें 18 में टीम को जीत मिली है जबकि 11 में शिकस्त झेलनी पड़ी है।