जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेगी पोबी की टीम

झारखंड खेल
Spread the love

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये किया गया सहयोग

जमुआ (गिरिडीह)। चकमंजो पंचायत को फाइनल में हराकर प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2022-2023 की विजेता पोबी पंचायत टीम बनी थी। यह टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से परिवहन कमिश्नर प्रदीप कुमार सिन्हा ने फुटबॉल, कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्‍य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि नितेश कुमार सिन्हा राजा ने जर्सी सेट ने दिया।

खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस विधायक प्रतिनिधि केदार प्रसाद यादव, एलआईसी एजेंट दयानंद प्रसाद टिंकू, बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, एलआईसी एजेंट संजय पाण्डेय, समाजसेवी विवेकानंद प्रसाद धीरज, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विजय किशोर पाण्डेय, मो नौशाद अंसारी, पवन कुमार राम, पीडीएस डीलर बसंत राम, अटल बिहारी साव, मुखिया प्रतिनिधि लखन दास आदि ने आर्थिक सहयोग किया है।

समन्वयक योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पोबी ऐतिहासिक ग्राम पंचायत रही है। प्रतिभा संपन्न कलाकार, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक रूप से सहयोग किया जा रहा है, ताकि उन्‍हें आगे बढ़ने का उचित माहौल अवसर मिले।

सोमवार को पोबी पंच मंदिर परिसर में खिलाड़ीयो को फुटबॉल, जर्सी सेट का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय, भाजयुमो हीरोडीह मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार सिन्हा राजा, पीएलवी सुबोध कुमार साव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि दिलीप कुमार पासवान, संजय पाण्डेय, टीम के कोच सुजीत सिंह, कप्तान अविनाश कुमार सिंह, उप कप्तान पवन कुमार सिंह, गोलकीपर पंकज कुमार रजक मौजूद थे।

इसके अलावा खिलाड़ी कमरूल हसन, महताब हुसैन, मो आबिद अंसारी, मो आसिफ इक़बाल, विकास सिंह, श्रीकांत सिंह, शेखर सिंह, सचिन तुरी, मोहन तुरी, यशवंत सिंह, शैलेंद्र सिंह, मो आफताब हुसैन, प्रेम सिंह, प्रदीप सिंह, आसमान सिंह, सिकंदर सिंह, रहीस अंसारी, मनुवर अंसारी, ग्रामीण विनोद राम, श्यामदेव राम, संपूर्णानंद प्रसाद, अनिल कुमार, आलोक सिन्हा, टिंकू सोनी, गौतम वर्मा सहित आदि मौजूद थे।