चतरा। चतरा की मगध और आम्रपाली कोल परियोजना से टीपीसी उग्रवादियों को टेरर फंडिंग करने के मामले में एनआइए ने आधुनिक कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी महेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। एनआइए की टीम ने उन्हें कोलकाता स्थित उनके आवास से पकड़ा है। हालांकि अभी एनआइए के अधिकारियों ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की है।
उग्रवादियों को लेवी देने के मामले में चतरा पुलिस ने पूर्व में एक केस दर्ज किया था। उसे बाद में एनआइए ने पुलिस से टेकओवर कर अनुसंधान शुरू किया था। इस दौरान पूर्व में कोयला कारोबारी सहित अन्य व्यवसायियों के नाम सामने आ चुके हैं।
इनमें से कुछ लोगों को एनआइए पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के बाद उनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र भी समर्पित कर चुकी है। एनआइए के अनुसंधान में कोयला कारोबार से जुड़े ट्रांसपोर्टर की ओर से टीपीसी के उग्रवादियों को लेवी देने की भी बात सामने आ चुकी है। इसी कड़ी में महेश का नाम सामने आया था।