मुंबई में गे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

अपराध देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। मुंबई में पुलिस ने एक गे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पिछले कई महीनों से ऑनलाइन डेटिंग गे एप ‘ग्राइंडर’ के जरिए गे सेक्स रैकेट चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी लूटमार और वीडियो बनाकर भी लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे भी ऐंठते थे। ऐप डाउनलोड करने के बाद एरिया के हिसाब से सभी समलैंगिक लड़के एक दूसरे के साथ जुड़ जाते थे। पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति की पांच लोगों ने पिटाई कर उसके पास से रुपये और कार्ड छीन लिया और उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया।

पीड़ित के मुताबिक, किसी तरह वो उनके चंगुल से निकला और इस बारे में परिजनों को बताया। इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में गे सेक्स रैकेट के बारे में पता चला। इस मामले में दो आरोपी फरार है, इनकी तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।