ट्रैक मेंटेनर का विभाग परिवर्तन के लिए मंडल प्रशासन सहमत

झारखंड
Spread the love

ईसीआरकेयू की पहल पर अंडमान टूर कार्यक्रम स्थगित

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने धनबाद मंडल के रेलकर्मियों की विभिन्न लंबित मांग और समस्याओं के निराकरण के लिए पिछले दिनों मंडल रेल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद मंडल प्रशासन मिशन मोड पर आ गया है। आठ मई को कार्मिक विभाग ने यूनियन के अपर महामंत्री सह पीएनएम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन को मांगों पर चर्चा के लिए बुलाया। वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने विभिन्न मांगों पर उनसे चर्चा की।

मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि यूनियन ने पहले ही मांग पत्र सौंपा था। अंडमान टूर कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह किया था। वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ने उन्हें बताया है कि यूनियन की पहल पर इस टूर कार्यक्रम को स्थगित करने पर  मंडल रेल प्रबंधक ने अपनी सहमति दे दी है। ट्रैक मेंटेनर के विभाग परिवर्तन के लिए 10 प्रतिशत इंडक्शन कोटा के पैनल को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आवश्यक प्रशासनिक अनुमति के लिए वार्ता के दूसरे दिन ही मुख्यालय हाजीपुर भेज दिया गया है।

इस अवसर पर मो ज़्याऊद्दीन के साथ सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता और नेताजी सुभाष, एनके खवास, आरके सिंह, बसंत कुमार दुबे, जे के साव सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।

इन मामलों पर ये हुई बात

  • सिगनल विभाग के जिन कर्मचारियों को आर्थिक उन्नयन का लाभ नहीं मिल पाया है, उनकी वार्षिक रिपोर्ट को पुनः मुल्यांकन कर अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  • जिन स्टेशनों पर पेयजल उपलब्ध नहीं है, उनका व्यापक सर्वे कराकर निदान किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन में आरओ व चिलर प्लांट लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
  • मंडल के सभी रिक्रिएशन क्लब और सामुदायिक भवनों के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
  • लंबे समय से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त कर्मचारियों को मंडलीय कर्मचारी कल्याण कोष के उपलब्ध फंड से आर्थिक सहायता राशि निर्धारित की गई। स्वीकृति दी गई।
  • ट्रेन लाईटिंग विभाग को यांत्रिक विभाग से वापस विद्युत सामान्य को सौंपने, परिचालन, वाणिज्य, इंजिनियरिंग सहित सभी विभागों के सुपरवाईजर के अपग्रेडेशन प्रक्रिया, मंडलीय स्थानांतरण के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किये जाने सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण मामलों पर की जा रही प्रगति पर आने वाले पी एन एम की बैठक में प्रशासन द्वारा जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8