नई दिल्ली। देश में ओमिक्रोन के 18 सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब भी अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। इससे बचने के लिए सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करने की जरूरत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 1,892 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे अधिक क्रमश: 568 और 382 मामले हैं। इलाज के बाद 766 मरीज ठीक हो गए हैं।
