शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से फिर 3 लोगों की मौत, इतने की हालत बेहद गंभीर

बिहार देश
Spread the love

सीवान। शराबबंदी वाले बिहार के सीवान जिले से बड़ी खबर आई है. यहां भोपतपुर अनुमंडल में जहरीली शराब पीने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य बीमार पड़ गए. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, लकरी नबीगंज में पेट में दर्द, जी मिचलाने और चक्कर आने की शिकायत के बाद रविवार शाम करीब सात बजे 10 लोगों को सीवान जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बयान में कहा गया है, ‘अस्पताल के डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाते समय दो और लोगों की मौत हो गई. सात अन्य लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं.’ स्थानीय लोगों ने बताया कि बीमार पड़े सात लोगों में कई की हालत गंभीर है.

अधिकारियों के मुताबिक ‘सुरक्षाकर्मियों की एक टीम को इलाके में तैनात कर दिया गया है. संबंधित थाना ने एक मामला दर्ज किया है और विषय की जांच की जा रही है. मामले में अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’