लखीमपुर हिंसा : SIT ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या में दो और किसानों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आज विशेष जांच टीम (SIT) ने तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में दो और किसानों को गिरफ्तार कर लिया। 29 वर्षीय कमलजीत सिंह और 35 वर्षीय कवलजीत सिंह उर्फ सोनू दो महीनों से फरार चल रहे थे।

SIT इससे पहले विचित्र सिंह, गुरविंदर सिंह, अवतार सिंह और रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। हिंसा के दौरान चार किसानों और एक पत्रकार की मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को पहले ही पकड़कर जेल भेजा जा चुका है। सह-अभियुक्त सुमित जायसवाल की शिकायत के बाद ‘अज्ञात किसानों’ के खिलाफ हत्या और दंगे का मामला दर्ज किया गया था।