गुड़गांव और फरीदाबाद समेत कई शहरों में बढ़ाई गईं कोविड पाबंदियां, पांच बजे के बाद बाजारों पर रोक

अन्य राज्य देश
Spread the love

हरियाणा। हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद जैसे पांच शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है। इन शहरों में अब शाम पांच बजे तक ही बाजार और मॉल खुलेंगे। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्वीमिंग पूल भी बंद रहेंगे।

पंचकूला, सोनीपत और अंबाला में भी ऑफिसों में सिर्फ 50 फीसदी उपस्थिति रखने के आदेश दिए गए हैं। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कहा है कि ये पाबंदियां 2 जनवरी से 12 जनवरी तक लागू रहेंगी।