लखनऊ में बोले केजरीवाल- कब्रिस्तान, श्मशान नहीं, स्कूल-अस्पताल बनवाऊंगा

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूपी विधानसभा में कब्रिस्तान और श्मशान के बीच स्कूल-अस्पताल का नारा उछाल दिया है। आज लखनऊ में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने सपा और बीजेपी सरकारों को आड़े हाथों लिया।

उत्तर प्रदेश की जनता से अपने लिए एक मौका मांगते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में स्कूल और अस्पताल बनाने जैसे वादे किए. केजरीवाल ने कहा, ‘साल 2017 के चुनाव में देश के सबसे बड़े नेता ने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में कब्रिस्तान बनते हैं तो श्मशान घाट भी बनने चाहिए।’

बकौल केजरीवाल, पुरानी सरकारों ने उत्तर प्रदेश में कब्रिस्तान बनवाए। योगी जी ने पिछले पांच साल में केवल और केवल श्मशान घाट बनवाए। केजरीवाल ने कहा, ‘आज मैं आपके बीच आया हूं। एक मौका दे दीजिए। मैं आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाऊंगा, परिवार के लिए अस्पताल बनवाऊंगा।’