Jharkhand : आपदा प्रबंधन की बैठक कल, सरकार लेगी अहम निर्णय

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने आपदा प्राधिकार की बैठक कल (सोमवार) को बुलाई है। इसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चर्चा होगी। सभी पहलुओं को ध्यान में रख जनता के हित में उचित फैसला लेगी। उक्‍त बातें मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कही।

सीएम ने कहा कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने विभिन्न विभागों से सुझाव मांगे हैं। सरकार सुरक्षा के लिए सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है। आपदा प्राधिकार के कल (सोमवार) के प्रस्तावित बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रख आप सबके हित में उचित फैसला लेगी।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जनता से अनुरोध किया है कि तब तक किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। मास्क के बिना घरों से बाहर नहीं निकलें। घर के बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।