पटना। बिहार में भी लापरवाही भारी पड़ने लगी है। यहां के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बाद अब एम्स हॉस्पिटल को कोरोना ने अपने जद में ले लिया है। इसी का परिणाम है कि यहां के 202 डॉक्टर समेत 607 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इस वजह से अस्पताल में हड़कंप मच गया है।
यहां बता दें कि कोरोना के बढ़ते दायरे को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी में रोजाना 50 मरीजों की संख्या कर दी गई थी। हालांकि इसके लिए भी उन्हें एक दिन पहले नंबर लगाना होगा। पटना एम्स प्रबंधन की ओर से आई रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर लोकेश कुमार ने कहा है कि पिछले 5 जनवरी से लेकर 9 दिनों में 13 फैकेल्टी के 53 सीनियर रेजिडेंट, 101 जूनियर रेजिडेंट, 20 इंटर डॉक्टर, 313 नर्सिंग स्टाफ, 45 टेक्निकल स्टाफ, 24 ऑफिस स्टाफ, 23 अटेंडेंट, 15 हाउसकीपिंग स्टाफ को मिलाकर 607 स्टाफ कोरोना से संक्रमित हैं, जिसकी वजह से पटना एम्स की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी असर पड़ा है।
पिछले 24 घंटे में 02 फैकेल्टी, 04 सीनियर रेजिडेंट, 08 जूनियर रेजिडेंट, 01 इंटर्न डॉक्टर, 37 नर्सिंग स्टाफ, 05 टेक्निकल स्टाफ, 05 ऑफिस स्टाफ, 06 अटेंडेंट, 04 हाउसकीपिंग स्टाफ को मिलाकर 607 स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।