विचित्र किंतु सत्‍य : 35 साल से प्रेग्‍नेंट है ये महिला, जांच करने वाले डॉक्‍टर भी हैं हैरान

दुनिया
Spread the love

अफ्रीका। प्रेग्नेंसी का समय वैसे तो 9 महीने होता है, लेकिन अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित देश अल्जीरिया में एक महिला के 35 साल से प्रेग्‍नेंट रहने का बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 73 साल की इस महिला को करीब 35 साल तक पता ही नहीं चला कि उसके पेट में कोई बच्चा पल रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब उसके पेट में भयानक दर्द उठा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दिन महिला के पेट में भयंकर दर्द उठा, वह रोती-बिलखती हुई डॉक्टर के पास पहुंची. जब डॉक्टरों ने जांच की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. दरअसल इस बुजुर्ग महिला के पेट में 35 साल से 7 महीने का एक भ्रूण मौजूद था. इसमें हैरान करने वाली बात तो ये है कि इतने सालों में महिला को एक बार भी ये अहसास नहीं हुआ कि उसके पेट में कोई बच्चा पल रहा है. हालांकि वह भ्रूण जिंदा होने के बजाय अब पत्थर बन चुका है.

डॉक्टरों ने उसे ‘बेबी स्टोन’ का नाम दिया है. इस ‘बेबी स्टोन’ का वजन 4.5 पाउंड यानी 2 किलो का था. डॉक्टरों ने इस अजीबोगरीब घटना को बहुत ही दुर्लभ बताया है. उनके मुताबिक, इस स्थिति को लिथोपेडियन (Lithopedion) कहा जाता है. उन्होंने बताया कि यह स्थिति तब पैदा होती है, जब गर्भाशय के बजाय पेट में भ्रूण का विकास होने लगता है, लेकिन खून की कमी से भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता. चूंकि उस भ्रूण को पेट से बाहर निकालना मुश्किल होता है, ऐसे में भ्रूण धीरे-धीरे पत्थर में तब्दील होने लगता है. महिला के साथ भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी.