SIT ने कोर्ट को बताया लखीमपुर में किसानों का कार से कुचला जाना सोची समझी साजिश का हिस्सा

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। स्‍पेशल इनवेस्‍टीगेशन टीम (SIT) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाना एक सोची-समझी साजिश का हिस्‍सा थी। लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा मुख्‍य आरोपी है।

SIT ने जज को लिखा है कि आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोपों को संशोधित किया जाना चाहिए। आशीष मिश्रा और अन्‍य पहले ही हत्‍या और साजिश के आरोपों का सामना कर रहे हैं। SIT चाहती है कि इसमें हत्‍या की कोशिश और अन्‍य आरोप भी जोड़े जाएं।

लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने SIT की कमेटी गठित करते हुए कहा था कि ऐसे अपराधों की जांच करते समय, न्याय न केवल किया जाना चाहिए बल्कि होते हुए दिखना और समझा भी जाना चाहिए।