नौकरी के दौरान शादी का झांसा देकर दस महीने तक किया यौन शोषण, पुलिस ने किया यह काम

देश
Spread the love

भोपाल। भोपाल के ऐश बाग इलाके के रहने वाली युवती ने पुलिस थाने में अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। युवती के मुताबिक, आरोपी प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 10 माह तक शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन अब वह शादी से मुकर गया।

खबर के मुताबिक, युवती सरकारी विभाग में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी है। उसके साथ चूनाभट्‌टी में रहने वाला अनिमेष विकरोल भी वहीं नौकरी करता है। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दिसंबर 2019 में आरोपी उसे ओल्ड सुभाष नगर लेकर पहुंचा, जहां उसके साथ संबंध बनाने लगा। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे शादी करने की बात कही।

जब युवती ने हाल ही में उस पर शादी का दबाव बनाया तो मुकर गया। इसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ ऐश बाग थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।