संसद में उठा नगालैंड फायरिंग में मारे गए आम लोगों का मुद्दा, हंगामे के बीच राज्यसभा स्थगित

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। संसद में आज नगालैंड फायरिंग का मामला उठाया गया, जिसमें सेना के एक जवान समेत करीब 16 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नगालैंड फायरिंग का मुद्दा उठाया।

इस पर राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू बोले कि यह बहुत ही गंभीर और संवेदनशील मामला है। इस पर गृहमंत्री बयान देंगे। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नागालैंड फायरिंग की घटना पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया दिया है। इस बीच विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा शुरू होने के दस मिनट बाद ही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा और प्रोफेसर मनोज झा देश में बढ़ती महंगाई का मुद्दा भी उठाएंगे। उधर, संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक चली रही है। बैठक में अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमन मौजूद हैं। नगालैंड सहित संसद के अन्य विषयों पर चर्चा की जा रही है।