जीएसटी बढ़ाने के विरोध में कपड़ा व्यवसायियों ने प्रतिष्ठानों को रखा बंद

झारखंड
Spread the love

रांची। जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12% किए जाने के विरोध में झारखंड के रेडीमेड, होजि‍यरी रिटेल, होलसेल कपड़ा व्यापारियों ने दिन के 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान को बंद रखें। विरोध दर्ज किया। राजधानी रांची में व्‍यापारी ने अपर बाजार के गांधी चौक पर जमा हुए। काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध दर्ज कराया। प्रतिष्ठान के कर्मचारियों ने भी काला बिल्ला लगाया।

कोविड-19 को देखते हुए राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यवसायियों ने किसी भी तरह का धरना-प्रदर्शन नहीं किया। जुलूस नहीं निकाला। संघ ने कहा कि कपड़े पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12% किए जाने से यह महंगा हो जाएगा। इसका भार आम जनता पर पड़ेगा। कपड़ा व्यवसाय पर भी प्रभावित होगा। इस सेक्टर में बेरोजगारी भी बढ़ेगी।

विरोध दर्ज कराने में अध्यक्ष प्रकाश अरोड़ा, उपाध्यक्ष उमाशंकर कनोडिया, सचिव कमल जैन, महेश बजाज विक्रम खेतावत, प्रमोद सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लोहिया, पंकज पोद्दार, अजय बथवाल, अनिल जालान, खुदरा वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष रतन मोदी, होजरी रेडीमेड संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोमानी, वेद मिनोचा, मनमोहन मोहता, जगदीश केडिया, विक्की जैन, विक्रम जैन, सौरभ कटारुका, सुनील मोदी, निर्मल मोदी, अरुण अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, ओम खेतावत सहित अन्‍य मौजूद थे।