नई दिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव आज गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गये। तेजस्वी ने बचपन की दोस्त राजश्री के साथ सात फेरे लिये।

मीसा भारती के दिल्ली स्थित सैनिक फार्म हाउस में परिजनों और करीबी इसके साक्षी बने। लालू यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप, मीसा भारती, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत कई ने दोनों को आशीर्वाद दिया। दोनों की शादी की तस्वीरें जारी हो गई हैं।

तस्वीरों में लालू परिवार काफी खूश नजर आ रहा है। बुधवार को सगाई की खबर आई और आज गुरुवार को सगाई के साथ-साथ विवाह भी हो गया। राजश्री और तेजस्वी के बीच 7 साल से दोस्ती है।

