पटना। पटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्थित आवास पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की। यह कार्रवाई श्रम विभाग के अधिकारी दीपक शर्मा के आवास पर की गई। श्रम विभाग के ये अधिकारी हाजीपुर में तैनात हैं।
निगरानी विभाग की टीम ने अधिकारी दीपक शर्मा के आवास से दो करोड़ से ज्यादा नकद और कई बैंकों के पासबुक, जमीन के दस्तावेज और कीमती गहने बरामद किए हैं। बरामद नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई थी।