सोनू सूद ने की पलामू की छात्राओं की मदद, झारखंड के शिक्षा मंत्री को भी किया गया था ट्वीट

झारखंड
Spread the love

पलामू। एक ट्वीट पर सोनू सूद ने सतबरवा कन्या उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए बेंच-डेस्क भेजने की घोषणा की है। सतबरवा कन्या उच्च विद्यालय में 900 छात्राओं का नामांकन दर्ज है। लेकिन विद्यालय में छात्रा जमीन पर बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं। बढ़ती ठंड की वजह से विद्यालय आने वाली छात्राओं की संख्या में कमी आने लगी है।

इस मामले को समाजसेवी अतुल कुमार ने सोनू सूद और राज्य के शिक्षा मंत्री को ट्वीट किया। शिक्षा मंत्री से पहले सोनू सूद ने इस मामले पर ध्यान दिया और सोनू सूद चैरिटी की ओर से एक सप्ताह में विद्यालय में बेंच-डेस्क पहुंचाने की बात कही।

वहीं कुछ देर बाद राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी मामले पर ट्वीट करते हुए पलामू उपायुक्त को विद्यालय में जरूरी सामग्री अविलंब देने का निर्देश दिया।