राजस्थान। राजस्थान में अलवर स्थित डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वेयर हाउस में बीत रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां सुबह तक भी पूरी तरह से नहीं बुझा सकी।
गोदाम में करीब 44 हजार एयर कंडिशनर (AC) थे, जो जल कर राख हो गए। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। कंपनी की ओर से कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना दी गई थी। कुल 225 फायर ब्रिगेड से पानी छोड़ा जा चुका है, लेकिन आग पूरी तरह नहीं बुझ सकी है।