रेल कर्मचारियों को ईआरईसीबी बैंक से पेमेंट के लिए मिलेगी एटीएम सुविधा

झारखंड
Spread the love

  • बैंक की एनुअल जनरल मीटिंग कोलकाता में हुई

धनबाद। रेल कर्मचारियों के लिए अच्‍छी खबर। अब उन्‍हें पेमेंट का पैसा निकालने के लिए घंटों बैंक में नहीं खड़ा होना होगा। उन्‍हें ईआरईसीबी बैंक से पेमेंट के लिए एटीएम की सुविधा दी जाएगी। यह निर्णय बैंक की 96वीं वार्षिक जनरल मीटिंग में लिया गया। मीटिंग बेलगछिया स्थित कोलकाता मेट्रो रेलवे ऑडिटोरियम में 4 दिसंबर को हुई।

मीटिंग में रेल कर्मचारियों को इस बैंक से पेमेंट की सुविधाओं के लिए एटीएम की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। यह सुविधा अभी तक उपलब्‍ध नहीं थी। मीटिंग में धनबाद रेल मंडल से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सोमेन दत्ता, ईसीआरकेयू धनबाद ब्रांच टू के असिस्टेंट सेक्रेटरी के अलावे करीब 25 डेलीगेट शामिल हुए थे।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि मीटिंग में नंदलाल कुमार, श्रीकांत विमल, ओम प्रकाश, रवि ओझा, उदय कुमार, अर्जुन हसदा, आदित्य कुमार, अंकुश राज, कन्हैया राम, विजय कुमार, ओम प्रकाश, रमेश प्रसाद विमल, ओम प्रकाश, रवि ओझा, उदय कुमार, अर्जुन हसदा, आदित्य कुमार, अंकुश राज, कन्हैया राम, विजय कुमार, ओम प्रकाश, रमेश प्रसाद आदि भी शामिल हुए।