
राजस्थान। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत हिंदुओं का देश है न कि हिंदुत्ववादियों का। वे आज राजस्थान के जयपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
रैली में राहुल ने कहा कि देश की राजनीति में आज दो शब्दों की टक्कर है। इनके मतलब अलग हैं। एक शब्द है– हिंदू और दूसरा शब्द है – हिंदुत्ववादी। ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब भी बिलकुल अलग है। मैं हिंदू हूं, मगर हिंदुत्ववादी नहीं हूं।
बकौल राहुल, मैं आपको हिंदू और हिंदुत्ववादी शब्दों के बीच का फर्क बताना चाहता हूं। महात्मा गांधी हिंदू थे, जबकि गोडसे हिंदुत्ववादी।