रेल बचाओ-देश बचाओ समिति से समाज के हर तबके के लोगों को जोड़ने की जरूरत : मिश्रा

देश बिहार
Spread the love

  • ईसीआरकेयू की 15वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक प्रारंभ

पटना। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) की 15वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को जेपी ट्रेड यूनियन प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय ने यूनियन का झंडारोहण किया। अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रतिनिधियों ने फेडरेशन के दिवंगत अध्यक्ष राखालदास गुप्ता को पुष्पांजलि अर्पित की। बैठक की अध्यक्षता डीके पांडेय ने की।

इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए और अधिक काम किए जाने की जरूरत है। हर स्टेशन पर ईसीआरकेयू का एक प्रतिनिधि होना चाहिए। रेल बचाओ-देश बचाओ समिति में केवल रेलकर्मी को ही नहीं, बल्कि समाज के हर तबके के लोगों को जोड़ने के प्रयास किये जाने चाहिए। यूनियन किसी विशेष राजनीतिक दल के साथ नहीं होती, बल्कि राजनीतिक शून्यता में भी नहीं रहता। हर शाखा के हर सदस्य को ट्रेड यूनियन के लिए प्रशिक्षित होना चाहिए। बिहार जन आंदोलन की जननी है। हम पूरी अवधि में रेल बचाने का आंदोलन करते रहे। चुनाव के समय रेल बेचने वालों को ही अपना वोट डाल आते हैं। इससे बचना होगा। जो हमारी सोच और सिद्धांतों के खिलाफ हो, ऐसी राजनैतिक परिदृश्य को बदलने की आवश्यकता है।

श्री मिश्रा ने कहा कि रेल में तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद भी युवा पीढ़ी आ रही है, जिनके पास तार्किक शक्ति है। ऊर्जा है। वे रेल और देश को नई दिशा और दशा देने में सक्षम हैं। बुजुर्ग नेतृत्व को इन नयी पीढ़ी के साथियों को आगे लाकर युवा समितियों का निर्माण करना चाहिए। इसके अलावा हर शाखाओं में महिला समिति के गठन पर भी काम किए जाने चाहिए। तभी संगठन आगे बढ़ेगा। ऐसा करने से ही ईसीआरकेयू एक आदर्श यूनियन के रूप में उभरकर और अधिक शक्तिशाली संगठन बन जाएगा।

विशेष आमंत्रित अतिथि नरेंद्र सिंह ने कहा कि ईसीआरकेयू और हिंद मजदूर सभा मजदूर किसानों के अधिकारों के लिए सम्मिलित संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि वर्तमान सरकार की नीति इन श्रमिक और किसानों के हितों के विरोध में तय किए जा रहे हैं। रेलकर्मचारियों की यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रतिशतता 51 फीसदी तय किया जा रहा है। इसके लिए आपको काफी परिश्रम करना होगा। हमारा विश्वास है यह जादुई आंकड़ा केवल ईसीआरकेयू ही पा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूंजिपतियों के लाभ के लिए कार्य कर रही है। खुली आंखों के साथ मिलकर बड़े जन आंदोलन का रूप देते हुए संघर्ष करने की आवश्यकता है।

बैठक में ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, अपर महामंत्री मो ज्याहउद्दीन, एसएसडी मिश्रा, मिथिलेश कुमार,बिन्दु कुमार, आरके मंडल, बीरेंद्र प्रसाद यादव, केदार प्रसाद, मनीष कुमार, ओमप्रकाश, केके मिश्रा, वीडी सिंह, पीके मिश्रा, बीबी पासवान, मनोज कुमार पांडेय, श्रीमती मृदुला कुमारी, चंद्र शेखर सिंह, केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा, सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास सहित पूरे जोन के पांचों मंडलों के शाखा सचिव उपस्थित थे।