खूंटी। क्रिसमस के मौके पर चर्च में प्रार्थना के लिए जा रही प्रीति टोपनो (7) को ट्रक ने कुचल दिया। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी समेत फरार हो गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह घटना खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर स्थित गांव रायकेरा के पास शुक्रवार की सुबह घटी। अज्ञात ट्रेलर ने बच्ची को टक्कर मार दी। बताया जाता है एक महिला अपनी बच्ची के साथ क्रिसमस के दौरान चर्च जाने के लिए ऑटो से गांव रायकेरा के पास आ रही थी। चर्च पहुंचते ही महिला की बच्ची दाहिने ओर ऑटो से उतरी। उसी दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों का उमड़ी भीड़ पड़ी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने घटना स्थल पर भीड़ को नियंत्रित कर शव को कब्जे में लिया। उसे पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया। मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई। आसपास के लोगों ने बताया बच्ची के पिता नानू टोपनो हैं। वह गांव तुरी गड़ा झरिया टोली थाना रनिया के निवासी हैं।