सीएम की घोषणा पर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कहा, महंगाई की मार झेलती रहेगी जनता

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवारों के दुपहिया चालकों को मुख्यमंत्री द्वारा 25 रुपये की रियायत देने की घोषणा स्वागतयोग्य है। एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह हमारे आंदोलन का ही परिणाम है कि मुख्यमंत्री के कानों तक पेट्रोल-डीजल पर मूल्य कटौती करने की बात पहुंची।

सिंह ने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने पेट्रोल पर 25 रुपये की राहत देने की घोषणा की, किन्तु इससे महंगाई कम नहीं होगी। क्योंकि डीजल अभी भी महंगा है। माल ढुलाई और पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन में इस्तेमाल होने वाली 99% गाड़ियां डीजल से चलती है। जब तक डीजल की दर में कमी नहीं की जाएगी, तब तक जनता महंगाई की मार झेलती रहेगी।

अध्‍यक्ष ने कहा कि सरकार को डीजल के वैट दर में कमी करनी चाहिए। इससे राज्य की जनता तो लाभांवित होगी ही पेट्रोलपंप व्यवसायी भी फलेंगे फूलेंगे। राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी। हम अभी भी अपने मांगों पर अडिग हैं। मुख्यमंत्री डीजल के वैट में 5 फीसदी की कटौती करें।