ओमिक्रोन : योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानें नए नियम

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। कोरोना वायरस महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि अब सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, वहीं अगर कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे आइसोलेट किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक राज्य के हर जिले में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर एक मेडिकल टीम होगी जो यात्रियों के सैंपल इकट्ठे करेगी। यात्रियों की कड़ाई से जांच की जाएगी। किसी यात्री के पॉजिटिव पाए जाने पर उसे आइसोलेशन में भेज दिया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार अब जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। अन्य राज्य से भी पहुंचने वालों की जांच कराई जा रही है।