देश में ओमिक्रॉन की दस्तक, कर्नाटक में मिले दो मरीज

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भारत में भी पहुंच गया है। दो केस कर्नाटक में मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार, इनमें एक की उम्र 46 और दूसरे की 66 साल है।

उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट 5 गुना तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है। अब तक ओमिक्रॉन के 29 देशों में 373 मरीज मिल चुके हैं। देश में इस वक्त कोरोना के 99,763 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 9,765 नए मरीज मिले हैं।