मंत्रालय ने की दो और कोयला खदानों की नीलामी

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

  • अब तक व्यावसायिक रूप से 30 खानों की नीलामी
  • 8158 करोड़ रुपए राजस्व उत्पन्न होने की संभावना

नई दिल्‍ली। कोयला मंत्रालय ने दो और कोयला खदानों की नीलामी की है। अब तक 30 खानों की नीलामी हो चुकी है। इससे 8158 करोड़ रुपए राजस्‍व के रूप में मिलने की उम्‍मीद है।

जानकारी हो कि 27 सितंबर, 2021 को वाणिज्यिक खनन के लिए 11 कोयला खदानों की नीलामी का दूसरा प्रयास शुरू किया था। तब 4 खदानों के लिए निविदाएं (बोलियां) प्राप्त हुई थीं। दो खानों के लिए नीलामी आयोजित की गई थी, जिनके लिए कई बोलियां मिली हैं।

इस नीलामी के संचालन के साथ ही कोयला मंत्रालय ने जून, 2020 में पहली किस्‍त के शुभारंभ से अब तक 30 खानों की नीलामी की है। बाजार में कोयला खदानों की मजबूत मांग का संकेत देते हुए 4% की आधारभूत लागत (फ्लोर प्राइस) के मुकाबले लगभग 27.78% के औसत प्रीमियम के साथ अब तक नीलामी की गई अधिकतम दर्ज क्षमता 63.17 एमटीपीए है। इन खदानों से वार्षिक राजस्व 8158.03 करोड़ रुपए और अनुमानित रोजगार 85,406 होने की उम्मीद है।

नीलामी की गई खदानों में झारखंड स्थित लालगढ़ (उत्तर) है। इसमें कोयला का भंडार 27.038 मिट्रिक टन है। यह खान आधुनिक पाउडर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड को मिली है। इसके अलावा मध्‍य प्रदेश स्थित बेहेराबंद उत्तर विस्तार खदान है। इसमें 170.00 मिट्रिक टन कोयले का भंडार है। यह औरो कोल प्राइवेट लिमिटेड को मिली है।