तीन दशक की सेवा के बाद मेकॉन से रिटायर हुए जितेंद्र कुमार

झारखंड
Spread the love

रांची। देश की प्रतिष्ठित संस्‍थान मेकॉन के वरीय महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार 30 नवंबर, 2021 को सेवानिवृत्त हुए। कुमार ने अपनी करियर की शुरुआत वर्ष 1988 में मेकॉन से की थी। उन्होंने बीआईटी सिंदरी से केमिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है।

मेकॉन में अपने तीन दशक से अधिक के करियर के दौरान वे विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े रहे। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, झारखंड चैप्टर और बीआईटी सिंदरी एलुमिनी एसोसिएशन के महासचिव भी थे।

सेवानिवृत्ति‍ के बाद वे भावुक हो गये। बीते तीन दशक के कार्यकाल को उन्‍होंने यादव किया। उनका कहना है कि मेकॉन परिवार में जो आपसी आत्‍मीयता है, वह अनूठी है।