सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) को मिला सीएचआरओ ऑफ द ईयर अवार्ड

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन को सीएचआरओ ऑफ द ईयर अवार्ड मिला है। कोलकाता में 30 जनवरी को आयोजित ‘एचआरडी इंडिया अवार्डस समारोह’ में श्री रंजन को इस अवार्ड से सम्‍मानि‍त किया गया। यह पुरस्‍कार श्री रंजन को मानव संसाधन सेवा में व्‍यापक व्‍यहवारिक परिर्वतन लाने के लिए दि‍या गया है।

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि इस अवार्ड से निश्‍चय ही सीसीएल परिवार का मनोबल बढ़ेगा। हमें इस दिशा में और अधिक उत्‍साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित भी करेगा।

ज्ञात हो कि सीसीएल एवं ईसीएल के निदेशक (कार्मिक) के रूप में विनय रंजन ने कोरोना काल जैसे कठिन समय में भी कर्मियों को प्रेरित किया। जरूरतमंद लोगों को सूखा अनाज एवं अन्‍य राहत समग्रि‍यों का वितरण कराया। इसी तरह सीसीएल एवं ईसीएल में कल्‍यणकारी योजनाओं का कार्यन्‍वयन किया जा रहा है।

निदेशक (कार्मिक) के नेतृत्‍व में सीसीएल एवं ईसीएल की प्रगति एवं विकास में अपनी अहम भूमिका पूरी जिम्‍मेदारी से निभा रहा है। ईसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) अतिरिक्‍त प्रभार में लगभग छह महीने से कार्य कर रहे हैं।