अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मनरेगा को लेकर सरकार दावा फेल

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्ठ

बोकारो। मरेगा में सरकार का दावा फेल हो गया है। जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत अति उग्रवाद क्षेत्र की हुरलुंग पंचायत में मनरेगा कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। सरकार मनरेगा कार्य से गरीबों को रोजगार देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है। सरकार दावे को ठेंगा दिखते हुए यहां मनरेगा में जेसीबी मशीन से काम किया जा रहा है।

एक ग्रामीण ने बताया की इन दिनों हुरलुंग पंचायत में मनरेगा के कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है। पंचायत के दुर्गा मंदिर के पीछे मैदान में जेसीबी मशीन द्वारा समतलीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही, पानी सोख्ता भी रात के वक्त खोदा गया, जिसमें एक मवेशी के गिरने से उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

उक्त पंचायत के रोजगार सेवक से इस संबंध पर बात करने पर उसके द्वारा किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया गया। गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि वह निरीक्षण के लिए कार्य स्थल हुरलुंग पंचायत गए थे। उन्होनें रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपने की बात कही।