देश के इतिहास में पहली बार : उत्तराखंड में वोटिंग के लिए मिलेगा एक घंटा ज्‍यादा समय

अन्य राज्य देश
Spread the love

उत्तराखंड। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य के दुर्गम इलाकों में कठिनाइयों को देखते हुए मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि यह देश में इस तरह का पहला कदम होगा क्योंकि राज्य के कई इलाकों में मतदाताओं का मतदान केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा, जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर थे. चंद्रा ने बताया कि कोरोना को देखते हुए 800 से ज्यादा जगहों की पहचान की गई है जहां पर राजनीतिक सभाएं हो सकेंगी. राज्‍य में राजनीतिक सभाओं के लिए इन जगहों की बुकिंग आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग (ECI) ने पूरे राज्य में 601 मैदानों और 277 इमारतों की पहचान की है, जहां सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए चुनावी सभाएं की जा सकती हैं.

इन जगहों का विवरण जल्द ही चुनाव आयोग द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा ताकि उम्मीदवार उन्हें बुक करा सकें. और पहले आओ पहले पाओ (first come first serve) के आधार पर ही यह बुकिंग की जाएंगी. सुशील चंद्रा ने कहा कि आपराधिक मामलों का सामना कर रहे उम्मीदवारों को मीडिया में अपना ब्योरा प्रचारित करना होगा.