संकट में उत्तराखंड BJP; मंत्री हरक सिंह ने बीच में कैबिनेट बैठक छोड़ी, इस्तीफा दिया

अन्य राज्य देश
Spread the love

उत्तराखंड। उत्तराखंड BJP के लिए बुरी खबर है। सरकार के वरिष्ठ मंत्री और राज्य के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत ने शाम को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया। हरक सिंह के करीबी और देहरादून की रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ के भी इस्तीफा सौंप देने की खबर है।

रावत ने नाराज होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में इस्तीफा देने की बात कही और बाहर निकल आए। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने बैठक के दौरान कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे खारिज कर दिया गया।