नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी मोदी और योगी के सहारे कर्नाटक फतह की तैयारी में जुटी है। चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ काफी रैली और रोड शो करेंगे।
भाजपा ने कर्नाटक चुनाव में प्रचार करने के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें योगी को तीसरे स्थान पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के बाद उन्हीं का नाम है। यानी तीसरे नंबर पर योगी को रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में सीएम योगी 36 रैलियां और रोड शो करेंगे। वर्तमान में सीएम योगी के हिन्दुत्व, बुलडोजर और एनकाउंटर ब्रांड की लोकप्रियता देश भर में बढ़ी है। इसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी जनता को अपनी ओर खींचने की तैयारी में है।
बतातें चलें कि पूर्वोत्तर और पश्चिम की रैलियों में योगी की भारी मांग थी। धुरंधर प्रचार के बाद वहां भाजपा सत्ता में दोबारा लौटी थी। इसी फामूर्ल को भाजपा कर्नाटक में भी भुनाने के प्रयास में है। योगी की मैसूर और तटीय इलाके में ज्याद रैलियां,रोड शो होने की संभावना है।