नगालैंड सैन्य ऑपरेशन मामले में एफआईआर, 14 नागरिकों समेत 15 की मौत

अन्य राज्य देश
Spread the love

नगालैंड। नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की आतंक रोधी कार्रवाई में 13 ग्रामीणों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जिले में सुरक्षा ऑपरेशन में चूक और हिंसक भीड़ को काबू करने के दौरान अबतक 14 लोग मारे जा चुके हैं. जबकि एक जवान की भी मौत हुई है.

प्रदर्शनकारियों ने असम रायफल्स के कैंप का घेराव किया. तमाम युवक कैंप के अंदर घुस गए और वहां आग लगाने की कोशिश की. असम रायफल्स के कैंप को घेरने वाले प्रदर्शनकारियों से बचाव के लिए आत्मरक्षा में जवानों ने गोलियां चलाईं. इसमें एक नागरिक की मौत हुई. जबकि पहले मामले को लेकर हत्या का केस दर्ज किया गया है.

जबकि मोन जिले में कर्फ्यू के साथ धारा 144 लागू की गई है. बता दें, उग्रवादियों की गतिविधियों की एक गुप्त सूचना मिलने के बाद सेना ने शनिवार दोपहर को ओटिंग गांव के निकट मुठभेड़ की तैयारी की थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एसआईटी इस मामले की जांच करेगी. मामले में कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया गया है.