नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि IGI स्टेडियम के पास यह हादसा हुआ। यहां एक कंटेनर ट्रक ऑटो रिक्शा पर गिर गया। हादसे के वक्त ऑटो में चार लोग सवार थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद कंटेनर ट्रक का मालिक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान में जुटी है। मृतकों में ऑटो ड्राइवर भी शामिल है।