पटना में बेखौफ अपराधियों ने की नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। पटना में मंगलवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी।सुबह-सुबह अपराधियों ने नाश्ता कर अपने ऑफिस में बैठे फरीदपुर रामपुर पंचायत के मुखिया नीरज को ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं। इसके बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुये मौके से फरार हो गये।

गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी मुखिया के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात पटना के जानीपुर थाना इलाके की है। जहां मंगलवार की सुबह फरीदपुर बाजार में फरीदपुर रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। वारदात की सूचना मिलते ही फौरन पटना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया।

जानीपुर थानेदार उत्तम कुमार ने बताया कि चुनावी रंजिश में अपराधियों ने गोली मारी है। इस घटना के बाद गांव के लोग काफी उग्र हो गये और पुलिस के सामने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।