ऑल इंडिया इंटर-स्टील प्लांट्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ

खेल झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ऑल इंडिया इंटर-स्टील प्लांट्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ 14 दिसंबर से हुआ। यह चैंपियनशिप 16 दिसंबर तक चलेगा। इसमें देश के नौ स्टील प्लांट हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागी स्टील प्लांट में इस्को स्टील प्लांट, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (वायजग स्टील), बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, जेएसडब्ल्यू स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, एलॉय स्टील प्लांट और टाटा स्टील लिमिटेड शामिल हैं। चैंपियनशिप के मैच लीग के आधार पर खेले जायेंगे। प्रत्येक टीम में दस सदस्य होंगे। सभी मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुनर्निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट में होंगे।

चैंपियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि चाणक्य चौधरी (वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील) और विशिष्‍ट अतिथि संजीव कुमार चौधरी (अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन) थे।

इस अवसर पर चाणक्य चौधरी ने कहा, ‘टाटा स्टील ने हमेशा खेल को जीवन शैली के रूप में बढ़ावा दिया है। अपने कर्मचारियों व समुदाय को इसे अपनी जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। स्वस्थ जीवन शैली सुनिश्चित करने और कार्यबल के बीच जुड़ाव को और पुख्ता करने के लिए खेलों को बढ़ावा देना अति आवश्यक है। यह कार्यस्थल तनाव के प्रबंधन में भी बहुत मददगार होता है। टाटा स्टील खेल के प्रति उत्साही लोगों को प्रोत्साहित कर, पेशेवरों का पोषण कर और अत्याधुनिक खेल अवसंरचना की सुविधा प्रदान कर एक स्वस्थ खेल संस्कृति का निर्माण करना जारी रखी हुई है।‘

संजीव कुमार चौधरी ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी ने लोगों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। हालांकि जैसे-जैसे स्थिति में सुधार हो रहा है और कुछ छूट दी गई है। टाटा स्टील भविष्य में ऐसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी रखने के अपने लक्ष्य पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ चल रही है। इस साल के ऑल इंडिया इंटर-स्टील प्लांट्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करते हुए गर्व महसूस कर रही है।‘

उद्घाटन समारोह के दौरान बास्केटबॉल ट्रेनिंग सेंटर की युवा महिला प्रशिक्षुओं ने एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद ध्वजारोहण के साथ चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया।