पटना। बड़ी खबर बिहार से आयी है। बिहार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की ओर से ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी के बाद से गरमाई बिहार की राजनीति ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है। जीतन राम मांझी के बयान के बाद भाजपा नेता गजेंद्र झा ने घोषणा की थी कि पूर्व मुख्यमंत्री की जुबान काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपये का ईनाम दूंगा, लेकिन उनकी ये घोषणा उन्हीं के लिए भारी पड़ गई।
झा के इस बयान के बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए गजेंद्र झा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है और स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में मधुबनी के बीजेपी जिलाध्यक्ष शंकर झा ने गजेंद्र झा को निलंबित किये जाने का आदेश जारी किया है।
यहां बता दें कि वाल्मीकिनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों को हरामी कह दिया था। उसके बाद से बिहार का ब्राह्मण समाज खासा आक्रोशित है और लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहा है।