नई दिल्ली। दिल्ली और उसके पड़ोसी इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इन इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रहा है। ऐसे में वायु गुणवत्ता का और खराब हो जाना दोहरी मुसीबत की तरह है।
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 385 (बहुत खराब श्रेणी में) है। नोएडा में एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में पहुंच गई है। हरियाणा के गुड़गांव की एयर क्वालिटी बेहद खराब कैटेगरी में है। नोएडा और गुड़गांव में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 507 और 319 दर्ज की गई।