मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बनी हुई है. लेकिन, कैटरीना और विक्की दोनों ही इस मामले पर अब तक एकदम चुप्पी साधे हुए हैं. बॉलीवुड, मीडिया और फैंस अब तक शादी की डेट को लेकर परेशान ही रहे हैं.
अब खबर आ रही है कि, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. इतना ही नहीं, विक्की और कैटरीना की शादी का वेन्यू भी फाइनल किया जा चुका है. दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर के आलीशान रिसोर्ट में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे.
*करीब 200 मेहमान होंगे शामिल*
कैटरीना-विक्की की शादी में करण जौहर भी शामिल होंगे. करण के साथ जोया अख्तर, फराह खान भी शादी अटेंड करेंगे. विराट कोहली, अनुष्का शर्मा भी बेटी वामिका के साथ शादी में आएंगे. इसके अलावा शादी में निर्देशक शशांक खेतान भी शामिल होंगे.
बता दें, शशांक खैतान ने हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म बनाई है. शशांक ने विक्की कौशल को बतौर हीरो फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ में भी लिया है. खबर के मुताबिक विक्की-कैट की शादी में गेस्ट के लिए नो मोबाइल फोन पॉलिसी होगी, जिससे तस्वीरें लीक ना हों. जबकि शादी में सलमान खान शामिल नहीं होंगे. वह उस समय यूएई के टूर पर होंगे. सलमान की बहन अर्पिता खान कैटरीना की वेडिंग में शामिल होंगी.