घटने के बाद आज ये हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

झारखंड देश नई दिल्ली
Spread the love

नई‍दिल्‍ली/रांची। केंद्र सरकार ने दीपावली से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 5 और 10 रुपये की कमी कर दी थी। कई राज्‍यों से इसपर वैट कम करने का आग्रह किया था। फिर कई राज्‍यों ने इसमें कमी की। इसके बाद देश के विभि‍न्‍न राज्‍यों में डीजल के दाम 11 से 13 रुपये तक कम हो गये हैं। वहीं पेट्रोल के दाम 7 रुपये से 8 रुपये तक घटे हैं। नई कीमत 04 नवंबर की सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।

दाम घटने के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये और डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं। मुंबई में पेट्रोल की 109.98  रुपये और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये, जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। इसी तरह, चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 98.05 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह डीजल के दाम 91.60 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं।