अवनीश कुमार
फर्रूखाबाद (उत्तर प्रदेश)। पुल वाहनों का आवागमन चालू था। पुल अचानक टूट गया। यह वाक्या जिला शाहजहांपुर के जलालाबाद के कोलापुर का है। अचानक पुल टूटने से वाहनों का आवागमन ठप हो गया।
जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर के जलालाबाद के कोलापुर स्थित पुल अचानक तड़के करीब तीन बजे टूट गया। हालांकि वाहन चालकों की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया। वाहनों का आवागमन ठप हो गया।
पुल टूटने के चलते अब वाहनों का आवागमन राजेपुर होते हुये डबरी मार्ग से हो रहा है। इसके कारण राजेपुर कस्बे में वाहनों की लंबी लाइने लग रही है। इससे जाम की स्थिति हो गयी। ग्रामीणों में किसी काम से निकलने के लिये घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है।