विवेक चौबे
गढ़वा। सार्वजनिक जलमीनार को दबंगों ने फिर निजी बना लिया। पीड़ितों ने थाना में पुन: इसकी शिकायत की है। यह मामला झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के सननी गांव का है। उक्त गांव निवासी ममता देवी ने कांडी थाना को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है।
आवेदन में लिखा है कि 19 नवंबर, 2021 की सुबह करीब 6 बजे सरकारी जलमीनार पर पानी भरने गई तो रीता देवी (पति रामदत्त यादव), सुनीता देवी (पति भोला यादव) ने जलमीनार से पानी भरने से रोक दिया। गाली गलौज करते हुए रीता देवी और सुनीता देवी बाल पकड़कर लात-घूसा से ताबड़तोड़ मारने लगे। भोला यादव बोल रहे थे कि इसे घर में खींचकर ले चलो। बेइज्जत करते हैं।
बता दें कि इससे पूर्व भी जलमीनार का पानी उक्त दबंगों द्वारा रोक दिया गया था। मारपीट भी की गई थी। इस संबंध में 21 सितंबर, 21 को कांडी थाना में आवेदन दिया गया था। तब पूर्व थाना प्रभारी नीतीश कुमार दलबल के साथ पहुंचकर उक्त जलमीनार को सार्वजनिक किया गया था। कहा था कि जलमीनार सार्वजनिक है, इस पर किसी का कोई निजी हक नहीं रहेगा। कुछ दिन ठीक-ठाक रहा, उसके बाद पुनः पानी पर पाबंदी लगाकर मारपीट की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन उक्त जलमीनार को लेकर कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है। पीड़िता ने कांडी पुलिस से मांग की है कि सरकार द्वारा लगाए गए जलमीनार का उपयोग सार्वजनिक करें, जिससे गरीब परिवार को पानी भरने में कोई दिक्कत नहीं हो। साथ ही दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।