दिल्ली। दिवाली से ठीक पहल क्रिकेट के मोर्चे पर एक बड़ी खबर है। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों पिटने के बाद पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है.
बुधवार को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने राहुल द्रविड़ को सर्वसम्मति से हेड कोच चुना. राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होगा और अब टीम द्रविड़ के मार्गदर्शन में आगे बढ़ेगी. भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से राहुल द्रविड़ अपना कोचिंग कार्यकाल शुरू करेंगे. टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस पद का मिलना उनके लिए सम्मान की बात है और वो इस भूमिका के लिए तैयार हैं.
द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया का हेड कोच बनना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है और मैं जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हूं. रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे उम्मीद है कि मैं टीम को आगे लेकर जाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैंने ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ एनसीए, अंडर-19 और इंडिया ए में काम किया है.अगले दो सालों में कई बड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं और हमारा लक्ष्य वहां बेहतरीन प्रदर्शन करना है.’
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नए हेड कोच राहुल द्रविड़ का स्वागत किया. गांगुली ने कहा, ‘द्रविड़ का बतौर हेड कोच स्वागत है. राहुल खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. मुझे उम्मीद है कि द्रविड़ अपने कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे.’