चाईबासा सड़क हादसे में एनएसजी कमांडो पोरेश बिरूली की मौत, लालकृष्ण आडवाणी की ड्यूटी में थे तैनात

Uncategorized
Spread the love

चाईबासा। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की ड्यूटी में तैनात एनएसजी कमांडो 31 वर्षीय पोरेश बिरूली की चाईबासा में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई।

पोरेश गुरुवार को तीन दिन की छुट्टी पर घर पहुंचे थे और रात 10 से 11 के बीच चाईबासा रेल ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिस समय घटना हुई उनके मामा के बेटे राजा तियु भी उनके साथ मौजूद थे।

बाइक पर सवार दोनों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस सड़क हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। एनएसजी कमांडो पोरेश बिरूली के परिवार को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने घटना की जानकारी दी।